लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने रियलिटी टीवी शो 'नच बलिए 7' (Nach Baliye 7) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, चेतन शो के 2015 के सिजन में जज थे. हाल ही में जब लेखक अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टर अमित साध के साथ बातचीत के दौरान बताया कि रियलिटी टीवी शो उतने रियल नहीं होते जितना कि उन्हें देखने वाले दर्शक मानते हैं.
चेतन ने कहा, 'मैं उस शो के जरिए भारत पहुंचा हूं और मैंने बहुत कुछ सीखा है. वे शोषण भी करते हैं. मुझे याद है कि कोई रो रहा था और अचानक प्रोडक्शन में कोई चिल्लाया- क्लोज अप ले, क्लोज अप ले, क्लोज अप ले और फिर एक कैमरा उस इंसान के चेहरे पर जूम करके आया और फिर कोई चिल्लाया- इमोशन ले, रिएक्शन ले. लेकिन वे सचमुच रो रहे थे. चेतन ने आगे कहा कि, 'शो में उन्हें एक बार कहा गया था कि सर, थोड़ा आप लड़ो, थोड़ा गुस्सा करो..'
ये भी देखें: Urfi Javed ने दुबई में एरेस्ट वाले खबर पर दिया अपना रिएक्शन, बताया शूटिंग रोकने क्यों पहुंची थी पुलिस