Biopics Based On Real Life Heroes : कई स्टार्स (Actors) ऐसे रोल को पसंद करते हैं, जो किसी की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित होती है. क्योकि उन बायोपिक ( Biopic) फिल्मों से एक्टर्स को उन लोगों के जबरदस्त किरदार में ढलने का मौका मिलता है और लोगों को प्रेरिलत व प्रभावित करने का मौका मलता है. वो किरदार किसी आम इंसान का नहीं बल्कि संघर्ष करने वाले उन लोगों का होता है, जिन्होंने जीवन में नई राह बनाई होती है या नए बदलाव किए होते है. साथ ही समाज में एक नई इमेज के साथ उभर कर सामने आते हैं.
तो चलिए आपको कुछ ऐसे स्टार्स की बायोपिक फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जो काफी पॉपुलर है.
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मेन रोल में हैं. यह बायोग्राफिकल ड्रामा एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. लक्ष्मी अग्रवाल न केवल गहरे जख्मों से ठीक होकर बाहर निकलीं, बल्कि अपराधी के खिलाफ बड़ी लड़ाई भी लड़ीं और ऐसी कई एसिड अटैक पीड़िता की आवाज बनीं.
तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर और प्रकाश झा स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया. यह फिल्म चंद्रो और प्रकाशी तोमरंद के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पितृसत्तात्मक समाज से लड़ाई की और 60 के दशक में अपने शूटिंग के टेलेंट को खोज निकाला. फिर एक प्रशिक्षक की मदद से दोनों कई विभिन्न प्रतियोगिताओं को जीतती है.
यह विकास बहल निर्देशित मैथ्स टीचर और एजुकेटर आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो IIT-JEE परीक्षाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग देते हैं. ऋतिक रोशन ने मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म में मेन रोल निभाया है.
अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर यह फिल्म तमिलनाडु के कोयम्बटूर के एक सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम (Arunachalam Muruganantham) के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए सस्ते सैनिटरी पैड बनाए. ट्विंकल खन्ना ने फिल्म प्रोड्यूस की है, एक्ट्रेस की काल्पनिक कहानी 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' (The Legend of Lakshmi Prasad) की जर्नी को भी दिखाया है.
यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों के जीवन से काफी हद तक प्रेरित है, जिन्होंने भारत के पहले अंतर्ग्रहीय अभियान मार्स ऑर्बिटर मिशन में योगदान दिया. फिल्म ने 'मंगल मिशन' में सफलता हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों को अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संघर्षों का सामना करना पड़ा. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू ने एक्टिंग की है. इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया.
ये भी देखें: Suniel Shetty ने बेटी Athiya की शादी पर लगाई मुहर, कही ये बात