Oscar 2023 : डायरेक्टर पैन नलिन की गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में ऑफिशियली एंट्री (nominated for Oscar) के रूप में भेजी गई है. ये फिल्म आने वाले युग की एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जो एक 9 साल के छोटे से लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. जिस लड़के का सिनेमा से गहरा नाता है.
फिल्म 'छेलो शो' को ऑस्कर्स में भेजे जाने की खबर सुनने के बाद इसके डायरेक्टर पैन नलिन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने भारत सरकार को शुक्रिया कहते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड! यह रात कैसी होने वाली है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को बहुत शुक्रिया कि उनके जूरी मेंबर्स ने छेलो शो को चुना. अब मैं दोबारा सांस ले सकता हूं और मान सकता हूं कि सिनेमा लोगों का मनोरंजन करती है, जागरूक करती है और सिखाती है.'
'छेलो शो' को ऑस्कर्स में भेजे जाने के बाद खबर आ रही है कि पैन इंडिया फिल्म RRR की टीम ने अकेडमी से उनकी फिल्म को सभी कैटेगरी में नॉमिनेट करने पर विचार करने की अपील की है.
RRR फिल्म के US डिस्ट्रीब्यूटरऔर वेरिएंस फिल्म्स के अध्यक्ष डायलन मार्चेटी ने हाल ही में वैरायटी के साथ बातचीत में कहा कि ये भारत की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. उन्होंने कहा कि हम गर्व के साथ अकेडमी से इस फिल्म को सभी कैटेगरी में नॉमिनेट करने पर विचार करने की अपील करेंगे.
फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और राम चरण को क्रांतिकारी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारमन के रूप में दिखाया गया है. यह फिल्म 1920 के दशक पर बनी है जब भारत ब्रिटिश राज के अधीन था. RRR ने US में 14.5 मिलियन (₹115 करोड़) कमाए और विदेशों में ₹200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. अकादमी पुरस्कार 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजिल्स में होने वाले हैं
ये भी देखें: Happy birthday Kareena Kapoor Khan: हर किरदार में डाल देती हैं जान, देखिए बेबो की 6 यादगार फिल्में