एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने योगा डे पर एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. शेयर की गई तस्वीर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने बेटे जेह (Jeh) के साथ योग करते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर दोनों बाप- बेटे आसन करते दिख रहे हैं.
छोटा जेह काफी अनुशासित होकर योग कर रहा है और पीछे तैमूर भी सिर्फ हाफ पैंट में मुक्केबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वे बहुत ही प्यारा लग रहे हैं. इनकी ये क्यूट तस्वीरें अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस जमकर इस पर कमेंट और शेयर कर रहे हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'यह सब मैट पर शुरू होता है. मस्त, प्रेरणादायक और प्यार. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं.' करीना और सैफ अक्सर अपने बच्चों संग खेलते और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
ये भी देखिए: Dipika Kakar ने दिया बेटे को जन्म, Shoaib Ibrahim के घर गूंजी किलकारियां