आज संसद में एनडीए की बड़ी बैठक हुई, जिसमें बीजेपी और उसके घटक दल साथ दिखे. मीटिंग में बिहार के हाजिपूर से सांसद चिराग पासवान और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी मौजूद थी, जहां दोनों ने बेहद प्यार से एक-दूसरे से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि दोनों ही अपनी फिल्म 'मिले ना मिले हम…' के को-स्टार भी रह चुके हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं लेकिन तभी कंगना वहां से गुजरती हैं. चिराग, कंगना को आवाज देकर रोकते और उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि राजनीति से पहले चिराग ने बॉलीवुड में भी हाथ अजमाया था. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'मिले ना मिले हम…' में कंगना रनौत के साथ काम किया था. तनवीर खान के डेब्यू में बनी इस फिल्म में कंगना ने, चिराग ली लव-इंटरेस्ट का लीडिंग रोल निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी और इसी के साथ चिराग का एक्टिंग करियर भी खत्म हो गया था.
चिराग का हाल में ही 'आप की अदालत' से एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि कंगना रनौत पसंद नहीं आईं या फिर फिल्म करियर पसंद नहीं आया? इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा- लोगों को हम दोनों एक साथ पसंद नहीं आए. लेकिन अब हम दोनों एक साथ पार्लियामेंट में आने वाले हैं.
बता दें कि मंडी से कंगना को 5 लाख 37 हजार 22 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोट मिले थे. वहीं बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान को 6 लाख 15 हजार 718 वोट मिले थे. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शिव चंद्र राम को 4 लाख 45 हजार 613 वोट मिले थे. दोनों ने अपनी-अपनी सीट से जीत हासिल की थी.
ये भी देखिए: Varun Dhawan अपनी नन्ही बेटी संग पहली बार आए नजर, पत्नी Natasha Dalal भी थी साथ; देखें Video