मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) लोकसभा चुनाव में पावरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को सपोर्ट करने के कुछ दिनों बाद अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे. इस दौरान मेगास्टार के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद रही.
वहीं पवन कल्याण भी मंगलगिरी वोटिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे. जो अपनी पार्टी जन सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए पिथापुरम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में चिरंजीवी ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका छोटा भाई पवन कल्याण जनता की मदद के लिए अपने निजी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं और अपने समर्थकों को अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया.
बता दें कि बीते रविवार को राम चरण अपने चाचा पवन कल्याण का पिथापुरम में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थें. हालांकि वहां एक्टर को देखते ही भारी भीड़ जुट गई थी.
ये भी देखें : बेटे के जन्म के बाद पति Virat Kohli को चीयर्स करती नजर आईं Anushka Sharma, वायरल हुईं वीडियो