मेगास्टार चिरंजीवी को हाल में ही पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, जहां उनके बेटे राम चरण भी मौजुद रहे. इवेंट के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
राष्ट्रपति भवन में इस कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, विशेषकर राम चरण, उनकी पत्नी उपासना और मां सुरेखा ने भी मौजुद रहे. चिरंजीवी के अलावा, अनुभवी अभिनेत्री और नृत्यांगना वैजयंतीमाला को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
मेगास्टार चिरंजीवी के साथ 131 लोगों का नाम पद्म विभूषण के लिए इस साल की शुरूआत में घोषणा की गई थी. सभी को 9 मई, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद्म विभूषण से सम्मानित किया. चिरंजीवी को सालों से भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार मिला. एक्टर ने तेलुगु सिनेमा के साथ अन्य भारतीय फिल्मों में अपना योगदान दिया है. वो पूर्व केंद्रीय मंत्री भी हैं.
चिरंजीवी फिलहाल अपनी अपगकमिंग फिल्म 'विश्वंभरा' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका निर्देशन बिंबिसार फेम मल्लीदी कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा तृषा कृष्णन, मीनाक्षी चौधरी, सुरभि, हर्ष वर्धन, वेनेला किशोर भी लीड रोल में हैं. यह एक्टर की 156वीं फिल्म है. फिलहाल इसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है.
ये भी देखिए: Gauahar Khan और Zaid Darbar बेटे जेहान की बर्थडे पार्टी में बवाल, एंट्री गेट पर चला BMC का बुलडोज़र