साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने कई रिपोर्टों के बाद एक क्लैरिफिकेशन जारी किया है. जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें कैंसर का पता चला था और इलाज के बाद ठीक हो गए थे. अब बीते शनिवार को एक्टर ने तेलगु में एक लंबा नोट लिखकर अपनी बिमारी पर सफाई पेश की है.
एक्टर ने लिखा,'पहले एक टेस्ट किया गया था. जिसमें जिसमें 'गैर-कैंसर वाले पॉलीप्स का पता चला और उन्हें हटा दिया गया.' उन्होंने कहा कि, 'अगर पॉलीप्स को नहीं हटाया गया होता तो यह 'कैंसर बन गया होता.' चिरंजीवी ने कहा कि चूंकि कई रिपोर्ट्स ने उन्हें गलत तरीके से पेश किया, इससे बेवजह भ्रम पैदा हुआ है.'
उन्होंने लिखा, 'कुछ मीडिया ग्रुप्स ने इसे ठीक से नहीं समझा और मुझे कैंसर हो गया है और मैं इलाज से बच गया ऐसा समझकर या कहकर वेब आर्टिकल पब्लिश करना शुरू कर दिया.' बता दें, चिरंजीवी ने अपने नोट में उन पत्रकारों से अपील करते हुए कहा, 'विषय को समझे बकवास न लिखें इससे कई लोग डरे हुए और आहत हैं, क्योंकि मेरे कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं. यह स्पष्टीकरण उन सभी के लिए है.'
चिरंजीवी ने आगे लिखा, 'कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी. मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित चिकित्सा परीक्षण करवाते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है. मैं सतर्क था और कोलन स्कोप टेस्ट लिया.'
एक्टर ने आगे लिखा, 'अगर मैंने पहले टेस्ट नहीं किया होता, तो यह कैंसर निकला होता इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और मेडिकल टेस्ट/स्क्रीनिंग से गुजरना चाहिए.'
ये भी देखें : Anushka Sharma पति Virat Kohli संग FA कप फाइनल देखती आईं नजर, साथ में दिखें Shubman Gill