साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) पर एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब मंसूर अली के बयान पर एक्टर चिरंजीवी ने भी गुस्सा जाहिर किया है.
चिंरजीवी हाल ही में एक्स अकाउंट के जरिए तृषा का सपोर्ट करते और मंसूर पर भड़कते नजर आए. चिरंजीवी ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरा ध्यान एक्टर मंसूर अली खान के बारे में की गई कुछ निंदनीय टिप्पणियों पर गया.'
चिंरजीवी ने आगे लिखा, 'ऐसे कमेंट्स केवल एक कलाकार के लिए नहीं, बल्कि किसी भी महिला या लड़की के लिए घृणित है. ऐसे बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. उनमें विकृति की बू आती है. मैं तृषा और हर महिला जिसे ऐसी भद्दी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ता है, उनके साथ खड़ा हूं.'
बता दें कि मंसूर के बयान पर खुद एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने एक्टर को सोशल मीडिया के जरिए फटकार लगाई थी. फिर उनके सपोर्ट में कई स्टार्स आए. इसके बाद साउथ फिल्म संगठन SIAA और महिला आयोग ने कड़ी निंदा की थी.
दरअसल,'लियो' फिल्म की सफलता के बाद एक मीडिया इंटरेक्शन में मंसूर ने कहा था कि, 'जब उन्हें पता चला कि वह तृषा के साथ काम कर रहे हैं, तो उन्होंने सोचा कि उन दोनों को लेकर एक बेडरूम सीन होगा, लेकिन सेट पर उन्हें त्रिशा दिखाई ही नहीं गई.'
ये भी देखें: Emmy Awards 2023: एमी अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय निर्माता बनीं Ekta Kapoor, सम्मान पाकर हुईं भावुक