सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) की जमकर तारीफ की है. चिरंजीवी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की डायरेक्टर रेवती (Revathy) की भी प्रशंसा की है. मेगास्टार ने फिल्म को बेहद साहसिक बताते हुए लोगों से देखने की अपील की है.
चिरंजीवी ने लिखा कि, 'सलाम वेंकी' रेवती के दृढ़ विश्वास और प्रतिभा में बनी, एक युवा शतरंज खिलाड़ी के एक दुर्लभ बीमारी के साथ संघर्ष की सच्ची कहानी है. काजोल, मेरे भाई प्रकाश राज, प्रियामणि, राहुल बोस और शानदार विशाल जेठवा ने शानदार काम किया है. रेवती, आपकी ये साहसिक कहानियां सभी निर्देशक और महिला निर्देशकों को और भी अधिक प्रेरित करती है.'
मेगास्टार आगे कहा, 'साथ ही मेरे प्रिय मित्र आमिर खान को भी इस बहादुर प्रयास का हिस्सा बनने के लिए बधाई. यह याद करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं वेंकी से कुछ ही समय पहले अपोलो अस्पताल में मिला था. यह जानकर खुशी हुई थी कि वो मेरे फैन थे. मानवीय भावना की विजय की इस कहानी को जरुर देखें.'
सलाम वेंकी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज हुई है. फिल्म काजोल और विशाल जेठवा लिड रोल में हैं. साथ ही फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है. फिल्म को चारो ओर से खुब तारीफ मिल रही है.