Chiranjeevi Work out Video: पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित एक्टर चिरंजीवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियों में मेगास्टार जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते दिख रहे हैं. दरअसल, चिरंजीवी अपनी आने वाली फिल्म 'विश्वंभरा' (Vishambhara) की शूटिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं. 'विश्वंभरा' में अपने किरदार के लिए चिरंजीवी ने वर्कआउट शुरू किया है. इस उम्र में भी, अपने किरदार के प्रति उनकी डेडिकेशन से फैंस काफी इंप्रेस्ड हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'गियरिंग अप... एंड रेरिंग टू गो #विश्वंभरा.' फैंस को एक्टर का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है . कहा जा रहा है कि फिल्म 'विश्वंभरा' की शूटिंग के लिए एक सेट तैयार किया गया है. जिसे बनाने में काफी लागत आई है.
हैदराबाद में फरवरी के पहले हफ्ते से फिल्म के अगले चरण की शूटिंग शुरू की जाएगी. जिसमें बाकी कलाकारों के साथ चिरंजीवी भी फिल्म की शूटिंग करेंगे. फिल्म 'विश्वंभरा' को वशिष्ठ मल्लीदी डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म के संक्रांति 2025 के मौके पर रिलीज होने की संभावना है.
बता दें कि चिरंजीवी को उनके भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए हाल ही में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया है. सम्मान पर सुपरस्टार ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया. साथ ही सोशल मीडिया पर चिरंजीवी के लिए बधाइयों का तांता लग गया.
इसी कड़ी में चिरंजीवी के एक बड़े फैन ने बेहद खास अंदाज में उनकी इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया. फैन ने न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर मेगास्टार की एक तस्वीर प्रदर्शित कर जश्न मनाया. बिलबोर्ड पर छाई चिरंजीवी की तस्वीर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी देखें : पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने वायरल वीडियो पर मांगी माफी, सिंगर ने की थी शागिर्द की पिटाई