इस साल कई स्टार्स ने क्रिसमस को काफी स्पेशल तरीके से मनाया. चाहें वो अक्षय (Akshay) हो, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हो या हो मलाइका ( Malaika). इन सेलेब्स ने साल के इस आखिरी फेस्टिवल को खूब एन्जॉय किया है.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय नाचते-गाते, गिटार बजाते फुल मस्ती के मूड में नजर आए. कुछ ऐसा ही काम सैफ अली खान ने भी किया है. करीना ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैफ एक खूबसूरत क्रिसमस ट्री के बगल में बैठकर गिटार बजा रहे हैं. वहीं मलाइका ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की हैं. इस फोटो के साथ मलाइका ने कैप्शन में ये भी बताया कि वो अर्जुन कपूर को इस खास मौके पर मिस कर रही हैं. फोटोज में मलाइका अपनी फैमिली के साथ नजर आई हैं.
ये भी देखें: Christmas Special: Hrithik Roshan ने शेयर की फोटो, Saba Azad और बच्चों के साथ मस्ती करते आए नजर