क्रिकेटर क्रिस गेल ने शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के गाने 'लूट पुट गया' पर जबरदस्त डांस किया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब गेल के इस डांस वीडियो पर किंग खान ने रिएक्ट किया है. गेल का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा- और द यूनिवर्स बॉस इसे बॉन्ड्री के बाहर मारते हैं... ठीक वैसे ही जैसे वह कर सकते हैं!!! धन्यवाद, मेरे यार क्रिस गेल. हम जल्द ही मिलेंगे और लुट पुट गया पर एक साथ डांस करेंगे. आपको बता दें कि किंग खान का फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि शाहरुख ने 'डंकी' का गाना 'लुट पुट गया' को पिछले महीने ही रिलीज किया गया था. जिसे शेयर कर शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'अगर मैं गाने के दौरान ज्यादा उछलता तो उड़ जाता. मुझे उम्मीद है कि यह रोमांस निश्चित रूप से तापसी और आपके दिलों में डेरा डाल देगा. अरिजित सिंह , आपकी आवाज ने मुझे एक बार फिर से प्यार जैसा महसूस कराया.'
बात 'डंकी' की करें तो शाहरुख और तापसी के अलावा बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी लीड रोल में हैं. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है, जिसे यो स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने प्रजेंट किया है. इसका निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने किया है. 'डंकी' चार दोस्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी देखिए: Sonu Nigam ने पाकिस्तानी सिंगर Omer Nadeem से इन कारणों से मांगी माफी, बोले- 'मैं इसे कभी नहीं गाता अगर..