क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) जिन्हें 2020 में आलिया भट्ट (Alia Bhatt)-स्टारर फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) में देखा गया था. उन्हें अब दुबई के शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है. एक्ट्रेस को ड्रग्स-तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
1 अप्रैल को एक्ट्रेस के पास से एक ट्रॉफी में ड्रग्स छिपा हुआ पाया गया था. जिसके बाद क्रिसन के परिवार वालों ने आरोप लगाया गया था कि एक्ट्रेस को फसाया जा रहा है. लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि क्रिसन जेल से रिहा हो गया है.
क्रिसन के भाई केविन परेरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस शारजाह जेल से रिहा होने के बाद वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात करती नजर आ रही हैं. बेटी से बात करते हुए उसकी मां खुशी से झूमती दिखाई दी. केविन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्रिस फ्री है..वह अगले 48 घंटों में भारत में होंगी.'
क्राइम ब्रांच ने बताया कि आपसी दुश्मनी के चलते आरोपी एंथोनी ने एक अन्य आरोपी राजेश बोबाटे (रवि) के साथ क्रिसन को वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर दुबई के शारजाह भेजा और उसे ड्रग से भरी ट्रॉफी दी. इसके बाद एक्ट्रेस को शारजाह के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan और Taapsee Pannu कश्मीर में कर रहे हैं 'Dunki' की शूटिंग, वायरल हुआ वीडियो