एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस बार क्रिसमस, स्विट्जरलैंड (Switzerland) में सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एक्टर ने अपने बच्चे और गर्लफ्रेंड के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है.
ऋतिक ने क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में एक्टर बेटे रेहान, हिरदान, कजिन पश्मीना, ईशान रोशन और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- मेरी क्रिसमस खूबसूरत लोग. इस पोस्ट पर एक्स वाइफ सुजैन ने भी रिएक्शन दिया है. वहीं एक्टर के पोज को लोगों ने 'हम साथ साथ है' फिल्म का बताया तो किसी ने 'इधर चला मैं' गाने का पोज बताया.
ये भी देखें: Tunisha Death case: केस में इस एसोसिएशन ने Maharashtra सरकार से की SIT जांच की मांग