'हाउसफुल' फैंचाइजी में कॉमिक रोल आखिरी पास्ता का किरदार लोग भला कैसे भुल सकते हैं, लेकिन इस किरदार को निभाने वाले एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने हाल में पहला पास्ता आर्ट बनाया है. जिसे हाल में ही चंकी की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने पापा के बनाए गए पहला पास्ता आर्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दरअसल, अनन्या ने कई फोटोज अपने इंस्टा पर शेयर किया. उनमें से एक तस्वीर में एक्ट्रेस एक पेपर ली हुई दिख रही हैं, जिसमें पास्ता का स्केच बना हुआ है. तो वहीं एक्ट्रेस ने एक स्क्रिन शॉट शेयर कर बताया कि उन्होंने ये स्केच अपने पापा चंकी से 11 रुपये में खरीदा है. साथ ही उस तस्वीर को अनन्या ने फोटो फ्रेम भी करा लिया है. शेयर किए एक तस्वीर में चंकी अपने पास पड़े पास्ता के कटोरे को देख स्केच बनाते भी दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के जरिए पापा और बेटी के बॉन्ड को आसानी से देखा जा सकता है.
चंकी पांडे 'हाउसफुल' में अपने किरदार आखरी पास्ता से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं. आखरी पास्ता के पीछे की एक कहानी ये है कि 'हाउसफुल 1' में साजिद खान को ये भूमिका निभानी थी, लेकिन फिर इसे चंकी पांडे ने बखुबी निभाया था.
अनन्या को आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ 'लाइगर' में देखा गया था. इसके अलावा वह जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ 'खो गए हम कहां में' और आयुष्मान खुराना के साथ एक कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखाई देंगी.
ये भी देखिए: Krushna Abhishek ने 'The Kapil Sharma Show' से दूरी पर जताया अफसोस, बोले- गुस्से में कुछ नहीं रखा...