एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने अपनी बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को लेकर चल रही रिलेशनशिप की अफवाहों पर बात की है. दरअसल, हाल में ही चंकी से बॉलीवुड बबल पर दोनों के रिश्तों के बारे में पूछा गया, इस पर उन्होंने एक क्रिप्टिक जवाब देते हुए इशारा किया कि दोनों किसी भी तरह के रिश्ते में नहीं हैं
चंकी ने कहा कि जब आप ग्लैमर इंडस्ट्री में होते हैं तो ऐसी चीजें होती ही हैं. यह एक कॉलेट्रल डैमेज है. इसका होना तय है. इसे आप रोक नहीं सकते हैं. इसके बाद में जब उनसे पूछा गया कि अनन्या के साथ ऑन-स्क्रीन या ऑफ-स्क्रीन दोनों में कौन अच्छा लगेगा, तो चंकी ने आदित्य का नाम लेने से बचते नजर आएं. उन्होंने शुरुआत टाइगर श्रॉफ के साथ की, फिर कहा कि 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के साथ भी अनन्या अच्छी लगी थीं.
बता दें कि दोनों के रिश्तों पर मीडिया में तब बात होनी शुरु हुई जब दोनों को रेस्तरां और कई जगहों पर स्पॉट किया जाने लगा. पिछले महीने ही यूरोप से दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी. इससे पहले अनन्या की मां भावना पांडे ने भी एक मीडिया संस्थान को बताया था कि उनकी बेटी सिंगल है और वह किसी को डेट नहीं कर रही है.
बात वर्क फ्रंट की करे तो अनन्या को जल्द ही पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में काम करते हुए देखा जाएगा, जो 25 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. वहीं आदित्य को आखिरी बार 'द नाइट मैनेजर' में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही सारा अली खान के साथ 'मेट्रो इन दिनों' देखे जाएंगे.
ये भी देखिए: RARKPK : धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग किसिंग सीन पर किया रिएक्ट, 'बहुत मजा आया...'