एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) की मच अवेटेड फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) मोशन पोस्टर दर्शकों के सामने आया है. मोशन पोस्टर जारी कर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने दर्शकों को हर किरदार से इंट्रोड्यूस करवाने की कोशिश की है. इस छोटे से क्लिप में रणवीर और उनकी 'सर्कस' फैमिली को दिखाया गया है.
रणवीर सिंह ने 'सर्कस' के इस मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'अगले हफ्ते ट्रेलर आने से पहले, मिलिए हमारी सर्कस फैमिली से.' फिल्म के मोशन पोस्टर में रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है.
बता दें कि फिल्म में रणवीर डबल रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणवीर और पूजा के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा, टीकू तलसानिया और व्रजेश हिरजी लीड रोल में दिखेंगे.
'सर्कस' को रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. रोहित जल्द ही अपने पूरे स्टारकास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करने वाले हैं. फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं रणवीर को आखिरी बार 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan: बिना परमिशन नहीं होगा अमिताभ बच्चन के नाम, आवाज और इमेज का इस्तेमाल..दिल्ली HC का फैसला