CirkusTrailer: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के ड्रामा 'ए कॉमेडी ऑफ एरर्स' (A Comedy of Errors) का रूपांतरण है. ट्रेलर में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण शर्मा डबल रोल में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत एक सर्कस से होती है जिसमें एंट्री होती है सबके चहते इलेक्ट्रिक मैन यानी रणवीर सिंह की. जिसके पास ऐसी शक्ति है कि उसे करंट ही नहीं लगता. ट्रेलर में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज खूब गुदगुदाते नजर आ रहे हैं.
जॉनी लीवर शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं ट्रेलर में उनके कुछ दमदार वन-लाइनर्स भी हैं. संजय मिश्रा जैकलीन के डेड के किरदार में हैं.
रोहित शेट्टी की किसी भी अन्य फिल्म की तरह, 'सर्कस' भी दर्शकों के लिए कॉमेडी, एक्शन, डांस और म्यूजिक का एक पूरा पैकेज है. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण रणवीर के साथ एक गाने में नजर आ रही हैं.
ये फिल्म 1960 के दशक के सेट पर बनी है. जिसकी झलक ट्रेलर में दिखती है कि कैसे 60 का दशक आज के जमाने से अलग और सादा था. 'सर्कस' 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Freddy Twitter Review: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने जाता फैंस का दिल, 'थियेटर रिलीज करती है डिजर्व'