Varun Dhawan-Samantha Ruth Prabhu playfully touch Karan Johar's feet: अमेजन प्राइम वीडियो के इवेंट से करण जौहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन, करण जौहर के पैर छूते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद करण का रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
इस इवेंट में सामंथा और वरुण धवन स्टारर 'सिटाडेल' का ऐलान किया गया. इवेंट के दौरान करण ने स्टेज पर सामंथा, वरुण और मेकर्स को पर बुलाया. सबसे पहले वरुण ने करण के पैर छुए तो यह देखकर वह हैरान होते हैं. इसके बाद सामंथा डायरेक्टर की ओर पैर छूने के लिए बढ़ती हैं तो वह पीछे हट जाते हैंऔर ऐसा करने से मना करते हैं.
इसके बाद वरुण कहते हैं, 'मुझे लगता है कि हर किसी को ऐसा करना चाहिए.' जवाब में करण कहते हैं,'नहीं,कृप्या मैं यहां बूढ़ा नहीं होना चाहता. मैंअपने मिड लाइफ क्राइसेस से जूझ रहा हूं. इसकी जरूरत नहीं है.धन्यवाद.'
वहीं वरुण उनको चिढ़ाते हुए कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि आप सभी को पता है कि करण कितने साल के हैं क्योंकि उनके डर्मेटोलॉजिस्ट बहुत अच्छा काम करते हैं.' करण ने पलटकर जवाब दिया, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपने चेहरे पर यह सब काम कराया हैलेकिन मैं उनमें से नहीं हूं.'
वरुण धवन ने करण जौहर की 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने किया स्टेज पर Vijay Deverakonda को किस, 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' से जुड़ी है वजह