एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की Amazon Prime पर अपकमिंग वेब सीरीज 'Citadel' का ट्रेलर अब टल गया है. एक्ट्रेस की अनाउसमेंट के मुताबिक सीरीज का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होना था. वही अब उनके फैंस को सीरीज के ट्रेलर रिलीज होने का थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल 'सिटाडेल' के ट्रेलर की रिलीज को टाल दिया गया है. एनआई के मुताबिक ग्रीस में दुखद घटना के कारण निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च को न करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि ग्रीस में एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई है, जिसमें कम से कम 38 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हालांकि स्ट्रीमर द्वारा जारी बयान में लिखा है, 'आने वाले दिनों में नई ट्रेलर लॉन्च की तारीख की घोषणा की जाएगी. बता दें, पहले प्रियंका ने अपने इंस्टा हैंडल से सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसके बाद उन्होंने टीजर शेयर करके बताया था कि ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होगा.
इस वेब सीरीज में रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टली के साथ प्रियंका चोपड़ा का एक्शन अवतार नजर आने वाला है. वहीं 1 मार्च को एक्ट्रेस ने सीरीज का टीजर शेयर किया था.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan जल्द कोर्ट रूम ड्रामा में नजर आएंगे, रिभु दासगुप्ता की 'सेक्शन 84' का किया ऐलान