Samantha Ruth Prabhu-Varun Dhawan With President Droupadi Murmu: एक्टर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने टीम 'सिटाडेल इंडिया' के साथ सर्बिया में भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए वरुण ने कहा कि उनसे मिलना बेहद खुशी और सम्मान की बात है.
निर्देशक राज और डीके ने भी बैठक से एक तस्वीर शेयर की और बताया कि माननीय राष्ट्रपति को कॉमेडी पसंद है लेकिन उन्होंने कहा है कि वह उनकी एक्शन सीरीज भी ट्राई करेंगी.
इन दिनों वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु राज और डीके की निर्देशित एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' की शूटिंग सर्बिया में कर रहे हैं. 'सिटाडेल' का निर्माण रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) ने किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'सिटाडेल' के अलावा वरुण धवन के पास 'बवाल' (Bawaal) है, जिसमें वह जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ लीड रोल में हैं. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु के पास विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) के साथ फिल्म 'कुशी' है.
ये भी देखें : Miss World 2023 Pageant: लगभग 3 दशक बाद भारत में होगा 'मिस वर्ल्ड' का आयोजन, जानिए पूरी खबर