Mamata Banerjee congratulates Swara Bhasker: एक्टर स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के फहाद अहमद ने हाल ही में दिल्ली में शादी के रिसेप्शन की पार्टी दी. जिसमें कई राजनीतिक हस्तियों और नेताओं ने शिरकत की,हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाईं. अब CM ने स्वरा को एक लेटर लिख कर कपल को शादी की बधाई दी.
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर इस लेटर को शेयर कर सीएम को शुक्रिया कहा. स्वरा के पेरेंट्स को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने लेटर में लिखा कि मिस्टर एंड मिसेज भास्कर मैं आपकी बेटी स्वरा और फहाद की शादी का निमंत्रण पाकर बेहद खुश हूं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्वरा और फहाद को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें एक बहुत ही सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दें. मैं भी इस खुशी के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं.'
सीएम के लेटर को ट्विटर पर शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा आपकी शुभकामनाओं और हमारे निमंत्रण पर शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवा. हमें अपने रिसेप्शन में आपकी कमी खली, लेकिन तहे दिल से इस अच्छे कदम की सराहना करते हैं.
स्वरा और फहद की शादी के रिसेप्शन में सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. इसे अलावा रिसेप्शन में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस नेता शशि थरूर और दिग्गज एक्ट्रेस, समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन भी थीं.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने अपनी वैनिटी वैन के इंटीरियर्स पर खर्च किए 65 लाख रुपये, घर की तरह है वैनिटी वैन