'Cocktail 2': एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो फ्रेंचाइजी ने फिल्म का सीक्वल मानाने का मन बना लिया है, जिसपर काम भी शुरु कर दिया गया है. फिल्म के लिए नए चेहरों से बात की जा रही है.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या पांडे और सारा अली खान फिल्म कॉकटेल 2 के लिए बातचीत कर रही हैं. दोनों एक्ट्रेस को कॉकटेल फ्रेंचाइजी के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद से यह चर्चा जोरों पर है. फिलहाल फिल्म की कास्ट को लेकर मेकर्स की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है. फिल्म के जल्द ही फ्लॉर पर आने की उम्मीद है.
बता दें कि सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की फिल्म 'कॉकटेल' साल 2012 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में दिखाई गई दोस्ती-प्यार की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. डायना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'कॉकटेल' से की थी. इसके अलावा 'कॉकटेल' में रणदीप हुडा और डिंपल कपाड़िया भी नजर आए थे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म सीक्वल बनाने का चलन एक बार फिर जोरों पर है. इस लिस्ट में अब तक कई फिल्में शामिल हो चुकी हैं, जिनमें रोहित धवन की 'देसी बॉयज 2' भी शामिल है. गुरुवार को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कॉकटेल' के सीक्वल को लेकर भी काफी चर्चा हुई है.
ये भी देखिए: कभी स्ट्रगल के दौरान ट्रेन से कूदकर जान देने वाली थीं ये एक्ट्रेस, आज साउथ-बॉलीवुड में कमा रहीं नाम