परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और हार्डी संधू(Harrdy Sandhu) स्टारर फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' (Code Name Tiranga) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसमें परिणीति एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. टीजर में सिंगर और एक्टर हार्डी संधु चार्मिंग अंदाज में नजर आए हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस एक लंबे समय के बाद वापसी करने वाली हैं.
टीजर में परिणीति को हाथ में बंदूक लिए गोलियां बरसाते देखा जा सकता है. चोटिल हालत में भी उनके चेहरे पर लड़ने की ताकत व हौसला नजर आ रहा है. वहीं हार्डी संधु की एक झलक चेहरे पर मुस्कान के साथ दिखाया गया है.
तिरंगा एक स्पाई थ्रिलर लव स्टोरी फिल्म होगी. फिल्म में परिणीति एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें वो कई देशों में मिशन पर जाती दिखेंगी. फिल्म में रॉ एजेंट के मिशन का नाम तिरंगा है. टीजर में देखा जा सकता है कि रॉ एजेंट अपने मिशन को पुरा करने अफगानिस्तान गया है.
फिल्म के प्रोड्युसर रीभु दासगुप्ता हैं. फिल्म में परणीति चोपड़ा और हार्डी संधु के अलावा शरद केलकर, दिव्येंदु भट्टाचार्या लिड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फैमिली ड्रामा फिल्म 'ऊंचाई' में दिखाई देंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: Gauri Khan ने कहा- 'Shah Rukh Khan मेरे जिन्दगी के सबसे आसान व्यक्ति', जानिए क्यों?