Code Name Tiranga trailer out : परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और हार्डी संधू (Hardy Sandhu) स्टारर फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा'(Code Name: Tiranga) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में परिणीति देशभक्ति के साथ-साथ प्यार के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं जिसका नाम दुर्गा है और वो अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार हैं.
परिणीति के साथ ही फिल्म में हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) भी प्रमुख किरदारों में नजर आ रहे हैं. अपने किरदार में जहां हार्डी संधू काफी जच रहे हैं वहीं शरद अतंकवादी के रोल में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि रॉ एजेंट का किरदार निभा रही परिणीति को उनके टैलेंट के दम पर एक बेहद अहम मिशन पर भेजा जाता है. उन्हें दूसरे देश जाकर आंतकवादी का किरदार निभा रहे शरद केलकर को खत्म करने की जिम्मेदारी दी जाती है और इस बीच दुर्गा की मुलाकात होती है मिर्जा (हार्डी संधू) से. परिणीति संधू के साथ कुछ वक्त बिताती हैं और सच में उसे दिल दे बैठती हैं.
इसके बाद शुरू होती है फर्ज और प्यार के बीच की जंग. लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन्स मिल रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं तो कुछ इसे एक टिपिकल बॉलीवुड फिल्म बता रहे हैं. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Vikram Vedha: अपनी फिल्म के गाने पर Saif Ali Khan को डांस सिखाते दिखे Hrithik Roshan, देखिए मजेदार वीडियो