मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत इस समय नाजुक बनी हुई है. राजू के फैंस और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स राजू के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कॉमेडियन एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि अब वे चमत्कार होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि डॉक्टरों ने हार मान ली हैं.
डॉक्टर्स हर संभव कोशिश कर चुके हैं. डॉक्टरों का कहना है कि राजू का ब्रेन डेड हो चुका है. उनकी हालत बेहद गंभीर है. हम सभी दोस्त प्रार्थना कर रहे हैं. राजू के कई दोस्त उनके लिए हनुमान चालीसा का जाप कर रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री से लेकर मनोज मुंतशिर तक राजू के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
अग्निहोत्री ने लिखा, 'भारत के बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन और भाई राजू भाई आप जल्दी ठीक होकर आओ और दुनिया को एक मुस्कान दो' वहीं, मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर अकाउंट से राजू के लिए लिखा, 'राजू भाई, हिम्मत मत हारना, बस थोड़ा सा जोर और लगा दो, हमारे हाथ प्रार्थना में जुड़े हैं'.
बता दें कि 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
यह भी देखें: Salman Khan ने लद्दाख से शेयर की तस्वीर, नजर आया एक्टर अलग अंदाज