कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है. indianexpress के मुताबिक, राजू को बुधवार सुबह नई दिल्ली में एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा. उनकी टीम ने खबर की पुष्टि की. राजू की सेहत की जानकारी देते हुए उनकी टीम ने कहा कि वो होश में हैं और ठीक हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में रुके हुए थे और बुधवार सुबह होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इस दौरान जब वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
राजू श्रीवास्तव देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं. राजू ने टैलेंट शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में अभिनय किया और सेकेंड रनर-अप रहे. इसके बाद उन्होंने स्पिन-ऑफ, 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज - चैंपियंस' में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 'द किंग ऑफ कॉमेडी' का खिताब जीता. वह 'बिग बॉस 3' और 'द कपिल शर्मा शो' का भी हिस्सा रह चुके हैं.
58 साल के राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन होने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी हैं. 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं.
ये भी देखें : Laal Singh Chaddha बायकॉट ट्रेंड पर Aamir Khan ने फिर किया रिएक्ट, नागा चेतन्या ने भी कही ये बात