कैटरीना कैफ (Katrine Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) स्टारर 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) की रिलीज डेट तीसरी बार बदली गई है. वहीं करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'योद्धा' (Yodha) भी 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) को टक्कर देने में लगा है.
मेरी क्रिसमस फिल्म पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. बाद में, 15 दिसंबर कर दी गई. इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अब 3 अक्टूबर को यह घोषणा की गई कि 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज़ डेट एक बार फिर बदल दी गई है.
ये फिल्म एक हफ्ते बाद 8 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके तुरंत बाद करण जौहर भी टक्कर देने को तैयार हो गए और उन्होंने भी योद्धा की डेट बदलकर 8 दिसंबर कर दी है.
इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार एक साथ नजर आएंगे. आपको बता दें 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी नजर आएंगे.
वहीं पुष्कर ओझा और सागर आंबरे ने इस फिल्म को मिलकर बनाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी के साथ-साथ साउथ फिल्मों में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Varun Dhawan अपनी पत्नी Natasha के साथ डिनर डेट पर हुए स्पॉट, दोनों के लुक ने जीत फैंस का दिल