जीनत अमान (Zeenat Amaan) की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'शोस्टॉपर' (Show topper) विवादों में है. अब खबरें हैं कि शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. मेकर्स ने दिगांगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.
शिकायत में कहा गया था- दिगांगना ने कहा था कि उनके अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान से अच्छे रिश्ते हैं. वह इन स्टार्स को बतौर प्रेजेंटर के तौर पर शो में लेकर आएंगी. दिगांगना ने अक्षय कुमार को लाने के लिए एडवांस में पैसे भी लिए थे. इसके अलावा निर्माताओं ने फैशन डिजाइनर कृष्णा परमार और एक्टर राकेश बेदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया.
उन पर शो को लेकर पब्लिकली पर गलत बयानबाजी करने का आरोप है. इससे प्रोजेक्ट की छवि खराब हुई. उन्होंने पब्लिकली तौर पर कहा था कि शो बंद हो गया है और पेमेंट भी रोक दी गई है. दिगांगना सूर्यवंशी फिल्म जलेबी में भी नजर आ चुकी हैं. इसके आलावा 'एक वीर की अरदास...वीरा' और 'कबूल' है जैसे टीवी शो में देखा जा चुका है.
ये भी देखें : 'Bigg Boss' Ott 3 Trailer : झकास नहीं कुछ खास करने आ रहे हैं Anil Kapoor, एंटरटेनमेंट का लगेगा तड़का