प्रोड्यूसर, कंपोजर और साउथ एक्टर विजय एंटोनी (Vijay Antony) की बेटी मीरा (Meera) ने 19 सितंबर की सुबह सुसाइड कर लिया. मीरा की उम्र महज 16 साल थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा को उनके चेन्नई स्थित आवास पर फांसी पर लटके पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह तनाव में थीं और इसका इलाज भी करा रही थीं.
इंडिया टुडे के मुताबिक, 19 सितंबर को, विजय एंटोनी और उनका परिवार उस समय सदमे में आ गया, जब उनकी बेटी मीरा, चेन्नई के अलवरपेट स्थित उनके आवास पर सुबह लगभग 3 बजे मृत पाई गई. वह चेन्नई के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ रही थी.
घरेलू सहायिका द्वारा मीरा को उसके कमरे में पाए जाने के बाद उसे चेन्नई के अस्पताल ले जाया गया. हालाँकि, उसकी जाँच करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि उसे मृत लाया गया था. पुलिस मामले की जांच में डुटी है.
ये भी देखें: Oscar Jawan: Atlee ने 'जवान' को ऑस्कर में देखने की जताई इच्छा, कहा- इस बारे में बात करने वाला हूं