साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के मेकर्स लीगल मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कंपोजर इलैयाराजा ने फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजी है. नोटिस में कहा गया है कि 1983 की फिल्म 'थंगा मगन' के गाने 'वा वा पक्कम वा' के एक सेगमेंट के इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया है.
इसके साथ ही इलैयाराजा ने कथित तौर पर दावा किया है कि कुली के घोषणा वीडियो में गाने के उपयोग के लिए अनुमति नहीं ली गई है, न ही संगीतकार को गाने के उपयोग के लिए रॉयल्टी शुल्क का भुगतान किया गया है. हालांकि अब तक मेकर्स ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है.
सन पिक्चर्स ने जारी किए गए नोटिस में लिखा- हमारे कस्टमर ये देखकर परेशान और चिंतित हैं कि आपने ऑथराइजेशन और परमिशन के बिना, हमारे ग्राहक डिस्को के म्यूजिकल वर्क का शोषण किया है. तमिल से 'वा वा पक्कम वा' गाने का डिस्को पार्ट सिनेमैटोग्राफी. फिल्म 'थंगा मगन' और हमारे क्लाइंट या उससे उचित सहमती प्राप्त किए बिना या रॉयल्टी शुल्क का भुगतान किए बिना, आपकी सिनेमैटोग्राफी फिल्म 'कुली' में गाने में इसका रेफ्रेंस लिया गया.
ये भी देखिए: Ramayana: क्या कैकेयी के किरदार में नजर आएंगी Lara Dutta? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी