कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण में कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जिक्र कर चुके हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने एक भाषण में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा मीडिया आम जनता की नहीं सुनती वह पूरा दिन नरेंद्र मोदी को दिखाती है या फिर मीडिया ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन को नाचते हुए दिखाते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल की इस टिप्पणी की आलोचना हो रही है.
इसी बीच ऐश्वर्या का बचाव करते हुए सिंगर सोना मोहपात्रा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ' सेक्सिस्ट आड़ में कुछ लाभ पाने के लिए राजनेता अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं, इसका क्या कारण है?प्रिय राहुल गांधी, निश्चित रूप से किसी ने अतीत में आपकी मां और बहन का इस तरह से अपमान किया है और आपको बेहतर पता होना चाहिए कि ऐश्वर्या राय भी खूबसूरत डांस करती हैं.'
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने कहा कि अयोध्या में हुए राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में के लिए अरबपतियों को इनवाइट किया गया, लेकिन देश के आदिवासियों, गरीबों और पिछड़ों को दूर रखा गया. राहुल गांधी ने कहा कि उद्योगपतियों और अमिताभ बच्चन को इनवाइट कर मोदी सरकार ने संकेत दिया कि देश की 73 फीसदी आबादी का उसकी नजर में कोई इम्पोर्टेंस नहीं है.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जब ऐश्वर्या राय अयोध्या नहीं पहुंची थीं तो राहुल गांधी बार-बार उनका नाम लेकर मोदी सरकार पर हमला क्यों कर रहे हैं.
ये भी देखें - Vikrant Massey के 2018 में किए श्रीराम-सीता वाले ट्वीट पर मचा बवाल, एक्टर ने ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी