जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh chandrashekhar) की एक और चिट्ठी सामने आई है, जिसमें वो बॉलीवुड अभिनेत्रियों को लेकर बड़ा खुलासा कर रहा है. सुकेश चंद्रेशखर की चिट्ठी में लिखा है कि '' मैं और जैकलीन रिलेशन में थे, लेकिन इस रिश्ते से (Nora Fatehi was ‘jealous’ of Jacqueline Fernandez) नोरा जलती थीं. नोरा हमेशा मेरा जैकलीन के खिलाफ ब्रेनवॉश करती थीं ''
इतना ही नहीं सुकेश ने फिल्म ऐक्ट्रेस नोरा फतेही के जैकलीन पर लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत बताया है. सुकेश ने कहा कि नोरा ने ED और EOW के सामने अलग-अलग बयान दिए, जो बताता है कि वो कहानी बना रही हैं.
यहां भी क्लिक करें: Athiya Shetty-KL Rahul wedding: खंडाला फार्म हाउस की सजावट हुई तेज, जल्द शुरू हो सकती हैं रस्में