एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. एक्ट्रेस फिल्म को इसी साल अक्टूबर में रिलीज करने वाली थी. इस बीच अब बॉलीवुड की दो फिल्में 'गणपत' (Ganapath) और 'यारियां 2' (Yaariyan 2) को रिलीज करने की घोषणा भी इसी दौरान की गई है, जिसे कंगना ने एक ट्वीट के जरिए बॉलीवुड माफिया का उनके खिलाफ साजिश करार दिया है.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'जब मैं 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए डेट ढूंढ रही थी तो मैंने देखा कि इस साल ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं होने वाली है. मुझे लगा कई असफलताओं के कारण फिल्म इंडस्ट्री रिस्क लेने से डर रही है. इसलिए मैने 20 अक्टूबर की डेट तय की थी, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार 20 अक्टूबर को ही अपनी फिल्म रिलीज करने का अनाउंस किया.'
कंगना ने आगे कहा कि, 'पुरे अक्टूबर में कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. आगे नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी खाली है, लेकिन आज श्री अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को ही अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना कि रिलीज डेट की घोषणा की. हा हा... लगता है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में पैनिक मीटिंग हो रही है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'अब 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट मैं ट्रेलर के साथ सिर्फ एक महीने पहले ही अनाउंस करूंगी, जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई?? इंडस्ट्री की इतनी बुरी हालत है फिर भी इतनी दुर्बुद्धि! क्या खाते हो आप नाश्ते में, आप इतने आत्म-विनाशकारी कैसे हैं?'
कंगना रनौत ने साल 2021 में 'इमरजेंसी' की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस न केवल फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं बल्कि उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं.
ये भी देखिए: Raha Kapoor के लिए इमोशनल हुए पापा Ranbir Kapoor, कहा- बस उसके साथ रहने का मन करता है