रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) अपने गाना सनक (Sanak) को लेकर विवादो में घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के एक वरिष्ठ पुजारी ने बादशाह के इस गाने में भगवान शिव के नाम के साथ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है. कहा जा रहा है कि इसे लेकर उनपर एफआईआर भी की जा सकती है.
गाने के लेकर मंदिर के पुजारी ने कहा है कि रैपर इससे भगवान शिव का नाम हटाएं और तुरंत माफी मांगें. उन्होंने आगे कहा कि वो बादशाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेंगे. पुजारी का कहना है कि हिंदू संगठनों सहित महाकाल सेना और पुजारी महासंघ ने गाने से भोलेनाथ का नाम तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.
बता दें कि गाने में सिंगर ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है और गाली तक दी है. उसके बाद गायक ने गाने में खुद को भगवान शिव का भक्त बताया है. फिलहाल इस मामले में बादशाह और उनकी टीम की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
रैपर का 2 मिनट 15 सेकेंड का गाना सनक बिते महीने रिलीज हुआ था जो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. गाने में 40 सेकंड के बाद गायक को अश्लील शब्द बोलते हुए सुना जा सकता है.गाने को यूट्यूब पर अबतक 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी देखिए: Nawazuddin Siddiqui की वाइफ Aaliya Siddiqui फिल्मों में करेंगी काम, दोनो के बीच मिट रही हैं दूरियां