बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पेपर मैगजीन के लिए कराए गए न्यूड फोटोशूट पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिकइस मामले में रणवीर के खिलाफ मुंबई के चेम्बूर में FIR दर्ज कर ली गई है. ये FIR एक NGO ने दर्ज करवाई है.
रणवीर पर महिलाओं की भावनाएं आहत करने और गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. रणवीर पर इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 292, 293, 509 और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) एक्ट की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज किया गया है.
मुंबई पुलिस ने बताया, ' चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की गई थी. उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई.' अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा था कि रणवीर ने अपनी तस्वीरों के जरिए महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
दरअसल, रणवीर सिंह ने तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने ये फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिए कराया था. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.