फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर चल रहे विवाद में अब लीजेंड एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने भी राय रखी हैं. हाल ही में आज तक को दिए एक इंटरव्यू में आशा जी ने कहा, 'यहां बिकिनी पर कोई बवाल नहीं है, यहां बिकिनी के ऑरेंज कलर को लेकर बवाल है. मुझे ऐसा लगता है कि हमारा दिमाग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहा है और बदलते समय के साथ हम बहुत छोटे दिमाग के होते जा रहे हैं.'
उन्होंने 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पर हमला करने वाले लोगों का जिक्र करते हुए कहा, 'ये बहुत गलत है फिल्म तो फिल्म होती है. फिल्म का मकसद लोगों को मनोरंजन करना है. अब किसी एक्ट्रेस ने ऐसा ऑरेंज कलर पहन लिया तो उसे बैन कर दो ये अच्छा नहीं लगता।' उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग मर रहा है क्योंकि फिल्में नहीं चल रही हैं. ऊपर से अगर लोग फिल्मों का बहिष्कार करना जारी रखते हैं, तो इससे उद्योग को नुकसान होता है.
ये भी देखे : Alia Bhatt ने फैंस के साथ शेयर की योग करते हुए फोटो, महिलाओं को दिया ये संदेश
एक्ट्रेस ने यह भी कहा, 'बॉलीवुड हमेशा से लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है. हम इसे समय-समय पर देखते हैं. एक तरफ जहां हम प्रोग्रेसिव होने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ बिकिनी के रंग को लेकर विवाद होता है. ऐसा करके वे अपनी सोच भी दिखाते हैं.'