Akshay Kumar Controversy: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के मैप पर चलने वाले वीडियो को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. अक्षय पर भारत के नक्शे का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में रहने वाले एडवोकेट वीरेंद्र पंजाबी ने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए जिले के एसपी और गृह मंत्रालय में उनकी शिकायत की है.
दरअसल कुछ दिन पहले एक्टर ने एक प्रमोशनल वीडियो सामने आया था, जिसमें अक्षय कुमार किसी इंटरनेशनल एयरलाइंस का प्रचार करते दिखाई दे रहे थे. इसमें वह ग्लोब पर चलते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन जहां उनका पैर पड़ा था, उसके ठीक नीचे भारत का मैप था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अक्षय की खूब आलोचना की थी. अब इसी की वजह से उनके खिलाफ शिकायत की गई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अक्षय कुमार इमरान हाशमी के साथ फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे. दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म 24 फरवरी 2023 को देश भर में रिलीज की जायेगी.
ये भी देखें : Akshay Kumar की 'भारत के नक्शे पर चलने' की आलोचना, नाराज लोगों ने कहा, 'शर्म करो'