'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इस बार कोर्ट कचहरी के मामले में सुर्खियों में आ गए है. दरअसल, सोमवार को विवेक 2018 के कोर्ट की अवमानना मामले में दिल्ली की उच्च अदालत में पेश हुए थे. इस दौरान विवेक ने अपने आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर डायरेक्टर को आपराधिक अवमानना मामले में बरी कर दिया. बाद में विवेक ने ट्वीट डिलीट कर दिया था.
बता दें कि 2018 में विवेक अग्निहोत्री ने ओडिशा हाईकोर्ट के जज एस मुरलीधर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उन्होंने जस्टिस एस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलशा को राहत देने का आरोप लगाया था. दरअसल जस्टिस मुरलीधर ने नवलखा के हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमाड को रद्द कर दिया था. इसी के चलते विवेक ने जस्टिस एस मुरलीधर पर कमेंट किया था.
ये भी देखें: Karan Johar और Kartik Aaryan के बीच दूर हुई नाराजगी? लगाए जा रहे ये कयास