बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) को रिलीज होने से पहले हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पाइरेसी यानी ऑनलाइन लीक के मामले में फिल्म मेकर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका डाली थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 23 वेबसाइट्स पर रोक लगा दी है.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, केप ऑफ गुड फिल्म और अमेजन प्राइम वीडियो सहित अन्य निर्माताओं ने मिलकर फिल्म में अच्छा खासा इंवेस्टमेंट किया है. ऐसे में कोई भी पाइरेसी के कारण नुकसान उठाना नहीं चाहता. मामले में 18 अक्टूबर को हुई सुनवाई में जस्टिस ज्योति सिंह ने 'राम सेतु' के वितरण होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, रीट्रांसमिटिंग, प्रदर्शन और डाउनलोडिंग को ध्यान में रखते हुए 23 वेबसाइटों पर रोक लगा दी है. इन 23 वेबसाइटों की लिस्ट प्रोड्यूसर ने दी थी. जज ने कहा कि पायरेसी पर अंकुश लगाना होगा और सख्ती से निपटने की जरूरत है.
'राम सेतु' अक्षय कुमार की इस साल आने वाली चौथी फिल्म होगी. इससे पहले 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'कठपुतली' रिलीज हो चुकी हैं. अब 'राम सेतु' 25 अक्टूबर यानी दिवाली के अगले दिन रिलीज हो रही है.
ये भी देखें: Kajol ने Madhuri Dixit संग किया दिवाली पार्टी में डांस, रवीना ने शेयर की इन साइड वीडियो और फोटोज