Crakk Jeetegaa Toh Jiyegaa trailer: विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'क्रैक: जीतेगा तो जीएगा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट और 21 सेकंड के ट्रेलर में विद्युत जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में विद्युत और अर्जुन एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे.
नोरा फतेही और विद्युत की रोमांटिक केमिस्ट्री भी ट्रेलर में नजर आ रही है. वहीं एमी जैक्सन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में फाइट सीन करती दिखीं. ट्रेलर में विद्युत कभी BMX साइकिलिंग, तो कभी रोलरब्लेडिंग और कभी हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट करते दिखाई दे रहे हैं.
आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 फरवरी से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए 7 इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर्स को एकजुट किया गया था.
फिल्म में एक्टिंग के अलावा विद्युत जामवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण भी किया है. 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' एक स्पोर्ट्स फिल्म है. यह दो भाइयों पर आधारित फिल्म है.
ये भी देखें : The Hollywood Reporter जल्द देगा इंडिया में दस्तक, RPSG लाइफस्टाइल मीडिया करेगा लॉन्च