लंबे इंतजार के बाद करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू रिलीज हो गई है.इस फिल्म में तीनों एक्ट्रेस की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली हैं. इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'क्रू' ने ओपनिंग डे पर 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में इस फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 26.34 प्रतिशत रही.
इसी के साथ 'क्रू', साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. पहले और दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' और अजय देवगन की 'शैतान' है.
बता दें कि ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन लूटकेस-फेम राजेश ए कृष्णन ने किया है. वहीं बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क बैनर के तहत इस फिल्म को बनाया गया है.
फिल्म की कहानी तीन एयरहोस्टेस के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में करीना तब्बू और कृति पैसों की तंगी के कराण गोल्ड की हेराफेरी करने लगती है. फिर आते हैं कई ट्विस्ट, जिसमें लगता है कि तीनों अपने गलत काम के कारण पकड़ी जाएंगी.