Crew box office collection day 5: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' ने अपने रिलीज के पांचवें दिन वर्ल्डवाइड 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 77 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है. यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्दशन राजेश ए कृष्णन ने किया है. पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
मेकर्स ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर करते हुए बताया कि क्रू बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है. फिल्म ने मंगलवार को भारत में 4 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 6.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार देगी.
बता दें कि करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 29 मार्च,2024 को रिलीज हुई है. इसमें दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, सास्वत चटर्जी भी लीड रोल में हैं. कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने भी फिल्म में कैमियो किया है. रिया कपूर, एकता कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखिए: कभी जेब में थे 5 हजार रुपये, अब लाखों दिलों पर राज करती हैं ये एक्ट्रेस, करोड़ों की करती हैं कमाई