Karan Johar reviews Kareena Kapoor, Tabu and Kriti Sanon’s Crew: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती हफ्ते में लगभग 29 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब, फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस कॉमेडी फिल्म का रिव्यू किया.
करण ने राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 'बेहद मजेदार' बताया. उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी. उन्होंने दिलजीत दोसांझ को उनकी 'मेगा' स्क्रीन प्रजेंस के लिए बधाई भी दी.
करण ने लंबी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'क्रू फिल्म बेहद मजेदार थी.गर्ल्स ने फिल्म में जान डाल दी. पावरहाउस और मेरी जेमिनी सोलमेट एकता कपूर को बधाई... हमेशा के लिए फैशनेबल फिल्म निर्माता रिया कपूर प्रतिभाशाली तब्बू, हमेशा अद्भुत और बेहद खूबसूरत कृति सेनन और आखिरी लेकिन कभी कम नहीं, हमेशा के लिए मेरा POO!! तुम कितनी सुपरस्टार हो मेरी बेबो और बधाई हो राजेश कृष्णन.'
करण ने आगे लिखा- 'मेरी पसंदीदा शोभा आंटी और जीतू अंकल को बहुत सारा प्यार. प्राउड माता-पिता और मेरे सबसे प्यारे दोस्तों अनिल कपूर और सुनीता कपूर को ढेर सारा प्यार. दिलजीत दोसांझ को उनके अविश्वसनीय स्वैग और मेगा स्क्रीन उपस्थिति के लिए सलाम.'
इससे पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया. आलिया ने तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ऑन और ऑफ स्क्रीन सभी शानदार महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई.'
Sacnilk.com की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रू' ने रिलीज़ के तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 'क्रू' ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 9.25 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म ने अपना सफल प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दिन भी 9.75 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर, 'क्रू' ने भारत में अब तक लगभग 29.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये भी देखें : Ananya Panday और Navya Naveli Nanda की चाय पार्टी पर सुहाना खान का आया ये रिएक्शन