करीना कपूर (Kareena Kapoor) , तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की 'क्रू' (Crew) आखिरकार सिनेमाघरों में है और इसे काफी अच्छी रिव्यू मिले हैं.
फिल्म को 3.5/5 रेटिंग देते हुए, एक नेटिज़न ने लिखा कि 'क्रू' एक आउटस्टैंडिंग एंटरटेनिंग फिल्म है, तीनों ने शानदार परफॉर्म किया है.एक और यूजर ने फिल्म को 'सुपरहिट' बताया.
इस बीच,कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कॉमेडी-ड्रामा को एक एवरेज फिल्म बताया.
फिल्म में तब्बू ,करीना कपूर खान,कृति सेनन,राजेश शर्मा,दिलजीत दोसांझ,कपिल शर्मा समेत कई कलाकार नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और फिल्म के निर्माता बालाजी टेलिफ़िल्म्स हैं.
इस फिल्म की कहानी को विजय माल्या से जोड़ कर देखा जा रहा है, तो फर्स्ट हाल में कहानी लोगों को हंसाती है लेकिन बाद में थोड़ी बोर करती दिखाई दी है. फिल्म में तीनों एक्ट्रेस ने एयर होस्टस का रोल निभाया है. इन तीनों ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया है.
फिल्म की स्टोरी में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन तीनों एयर होस्टेस हैं और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं. अब काम भी ऐसी एयरलाइन में करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. सैलरी का कोई अता-पता है नहीं. फिर एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जिसमें उन्हें कुछ गलत तो करना है लेकिन जिंदगी बदल सकती है. यह फैसला क्या है और ये एयर होस्टेस अपनी जिंदगी में ढेर सारी समस्याओं को बढ़ा लेती हैं यह तो आप फिल्म देखकर ही जान सकेंगे. लेकिन इतना बता देते हैं कि पहले हाफ में तो सब ठीक-ठाक चलता रहा.
लेकिन दूसरे हाफ में डायरेक्टर ने अपने रंग दिखा ही दिए. दूसरे हाफ में फिल्म उनके हाथ से निकल जाती है. ना तो यह समझ आता है कि कहानी का अंत क्या करना है और ना ही अच्छी और संतुष्टी वाली एंडिंग दे पाए हैं.
ये भी देखें: Tapsee Pannu ने शादी की अफवाहों के बीच शेयर की पोस्ट, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की अपनी रिंग