Crew song Naina OUT: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' का पहला गाना नैना मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. गाने में तीनों एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज इस गाने में देखने को मिल रहा है. बादशाह और दिलजीत दोसांझ ने इस गाने को आवाज दी है.
गाने में बादशाह और दिलजीत दोसांझ की तीनों एक्ट्रेस के साथ ट्यूनिंग काफी अच्छी लग रही है. गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा- 'साल का सबसे सिजलिंग ट्रैक आ गया है. आप भी तैयार हो जाइए'!
रिलीज के साथ ही यह गाना फैंस के बीच छा गया है. गाने में तब्बू लाल रंग की ड्रेस में , कृति सेनन ऑरेंज कलर की ड्रेस में और करीना कपूर ग्रीन कलर की ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है. इसे एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूसर कर रहे हैं. यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Anant-Radhika pre-wedding: 'तुमसे मिल के' पर शाहरुख खान ने बांधा समा, वीडियो देख आप भी लगेंगे थिरकने