Crew Trailer: करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. आखिरकार राजेश ए कृष्णन (Rajesh A Krishnan) के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रू' (Crew) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 2 मिनट 44 सेकेंड के इस ट्रेलर ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.
ट्रेलर में दिखाया है कि तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर तीनों एक फ्लाइट कंपनी की एयर होस्टेस हैं.कहानी सोने के बिस्किट की हेरा-फेरी पर आधारित है, जो काफी कॉमेडी से भरपूर और मसालेदार है.
'क्रू' में दिलजीत दोझांस (Diljit Dosanjh) एक एयरपोर्ट कस्टम ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने तब्बू के पति के रोल में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस इस ट्रेलक को काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म क्रू के ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि 29 मार्च को 'क्रू' बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. ये पहला मौका है जब करीना, कृति और तब्बू एक साथ किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगी.
ये भी देखें: Sonu Sood की फिल्म 'Fateh' का दमदार टीजर आया सामने, इस फिल्म को सोनू ने खुद किया डायरेक्ट