Critics Choice Awards 2023: निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इतिहास रच रही है. गोल्डन ग्लो जीतने के बाद, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस फिल्म ने अब फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड जीता है. निर्देशक और उनके बेटे एसएस कार्तिकेय पुरस्कार लेने के लिए मंच पर आए.
28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी शेयर की गई है. ट्वीट में लिखा है- RRR फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है.
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एसएस राजामौली का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में वो हाथ में ट्रॉफी लिए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा इस मास्टरपीस फिल्म ने अपने गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए 'बेस्ट सॉन्ग' के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स जीता है. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में संगीतकार एमएम कीरावनी (MM Keeravaani) गाने 'नाटू नाटू' के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Devoleena Bhattacharjee ने दिया ट्रोलर्स को जवाब, अपने कुत्ते के बर्थडे पर उसे केक खिलाकर हुईं थी ट्रोल