SS Rajamouli's RRR got five nominations in Critics Choice Awards 2023: राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर आरआरआर (RRR) का डंका विदेशों में खूब बज रहा है. निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2023 में एक या दो नहीं बल्कि पूरे पांच नॉमिनेशन्स मिले हैं.
किन पांच कैटिगरीज में मिला नॉमिनेशन
RRR को जिन पांच कैटिगरीज में नॉमिनेशन्स मिले हैं, वो हैं- बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और बेस्ट सॉन्ग (नाटू नाटू) कैटेगरी. इन नॉमिनेशन्स का आधिकारिक ऐलान क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया.
फिल्म RRR के मेकर्स ने ट्विटर पर इसके लिए धन्यवाद किया है. क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन 15 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होगा.
इससे पहले IMDb ने 2022 के सबसेलोकप्रिय भारतीय फिल्म की सूची जारी की थी जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR नंबर वन बन गई है.
फिल्म 'RRR' की कहानी 1920 के दशक के आजादी से पहले दो भारतीय क्रांतिकारियों - अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द बुनी गई है. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म मार्च में दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ हुई. इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में दो नामांकन मिले हैं.
ये भी देखें : आखिर कौन है Devoleena Bhattacharjee का पति? टीवी एक्ट्रेस ने खोला राज